scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के लिए समर्थन की लहर: कांग्रेस

महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के लिए समर्थन की लहर: कांग्रेस

Text Size:

नागपुर, 15 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि पूरे महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) के समर्थन में ‘‘लहर’’ चल रही है। इसने कहा कि विपक्षी गठबंधन राज्य को राजग से ‘‘बचाने’’ के एजेंडे के साथ चुनाव में उतरेगा।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) शामिल हैं।

एमवीए ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 17 सीट पर सिमट गया था।

खान ने कहा कि कांग्रेस के पास सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवार हैं और उम्मीदवारों की एक सूची जल्द ही कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) को भेजी जाएगी।

नागपुर जिले के 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक खान ने कहा कि अब तक 113 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। वह 12 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कांग्रेस के टिकट के आकांक्षियों का साक्षात्कार ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एमवीए के समर्थन में विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, पश्चिमी महाराष्ट्र और मुंबई में लहर चल रही है।’’

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments