scorecardresearch
Monday, 14 October, 2024
होमखेलएचआईएल नीलामी के दूसरे दिन बेल्जियम के वेगनेज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे

एचआईएल नीलामी के दूसरे दिन बेल्जियम के वेगनेज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) बेल्जियम के मिडफील्डर विक्टर वेग्नेज हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के खिलाड़ियों की नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

वेग्नेज को सूरमा हॉकी क्लब ने 40 लाख रुपये में खरीदा।

नीलामी के दूसरे दिन बड़ी रकम हासिल करने वालों में नीदरलैंड के थिएरी ब्रिंकमैन (38 लाख रुपये) और आर्थर वान डोरेन (32 लाख रुपये) भी शामिल है। इन दोनों के लिए कलिंगा लांसर्स ने बड़ी बोली लगाई।  

टॉमस डोमिन (दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए 36 लाख रुपये में), ऑस्ट्रेलिया के अरन जालेवस्की (कलिंगा लांसर्स के लिए 27 लाख रुपये में) और ब्लेक गोवर्स (तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए 27 लाख रुपये में) पर फ्रेंचाइजी टीमों ने ने बड़ी रकम खर्च की।

मोरियांगथेम रबीचंद्र (कलिंगा लांसर्स के लिए 32 लाख रुपये में) और मोहम्मद राहिल मौसीन (तमिलनाडु ड्रैगन्स के लिए 25 लाख रुपये में) जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी रकम मिली।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments