scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशबुद्धिजीवियों का ममता से डॉक्टरों की जायज मांगों को स्वीकार करने व बातचीत शुरू करने का आग्रह

बुद्धिजीवियों का ममता से डॉक्टरों की जायज मांगों को स्वीकार करने व बातचीत शुरू करने का आग्रह

Text Size:

कोलकाता, 13 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने रविवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जूनियर डॉक्टरों की मांगों को उचित महत्व देते हुए स्वीकार करने और गतिरोध समाप्त करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आग्रह किया।

अनशन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से प्रतिष्ठित हस्तियों ने नागरिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की पहल पर भरोसा रखने और अपना आमरण अनशन वापस लेने का भी अनुरोध किया है।

प्रसिद्ध फिल्मकार अपर्णा सेन, अभिनेता ऋद्धि सेन, रंगकर्मी-अभिनेता कौशिक सेन, फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी, कमलेश्वर मुखर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता बोलन गंगोपाध्याय और अन्य सहित तीस प्रतिष्ठित हस्तियों ने मुख्यमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में जूनियर डॉक्टरों से अपना आमरण अनशन वापस लेने का आग्रह किया।

पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों ने कहा, ‘‘जूनियर डॉक्टरों की ज्यादातर उचित मांगों को स्वीकार करने के बावजूद, उनकी मांगों के प्रभावी कार्यान्वयन पर अनिश्चितता ने उन्हें भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर किया और उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई।’’

पत्र में राज्य सरकार से प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की चिंताओं को समझने तथा आंदोलनकारी चिकित्सकों से मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए नागरिक समाज की पहल पर भरोसा रखने का आग्रह किया गया है।

लोकतांत्रिक विरोध में एक नया ऐतिहासिक मार्ग तैयार करने के लिए जूनियर डॉक्टरों की सराहना करते हुए, पत्र में दोनों पक्षों से सुझाव देने के लिए कहा गया है कि क्या नागरिक संस्थाएं दोनों पक्षों के बीच सेतु का काम कर सकती हैं ।

जूनियर डॉक्टर पीड़ित चिकित्सक के लिए न्याय, राज्य के स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम को तत्काल हटाने, कार्यस्थल पर सुरक्षा और अन्य कदमों की मांग कर रहे हैं।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments