नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई)’ ने कथित रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव से संबंधित खबरों को लेकर हिमाचल प्रदेश में एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी को शनिवार को वापस लेने की मांग की।
पीसीआई ने कहा कि अफसोस की बात है कि प्राथमिकियों के जरिए मीडिया को चुप कराने की प्रथा कई राज्यों में आम हो गई है, चाहे सत्ता में कोई भी पार्टी हो।
पीसीआई ने कहा कि उसे खबरों से पता चला है कि शिमला में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ‘द न्यूज रडार’ के पत्रकार सुनील चड्ढा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पीसीआई ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम हिमाचल प्रदेश सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र और न्याय की आधारशिला है।’’
उसने कहा कि पत्रकार को हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग के कारण कथित तौर पर हर दिन उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था।
पीसीआई ने कहा कि वह प्रेस की आजादी की रक्षा के लिए चड्ढा के साथ खड़ा है।
पीसीआई ने कहा, ‘‘ हम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ‘द न्यूज रडार’ के पत्रकार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस लेने का आग्रह करते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उनके राज्य के पुलिसकर्मियों को मीडिया की भूमिका और कार्यप्रणाली के बारे में समुचित शिक्षा दी जाए।’
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.