scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमदेशठाणे में पांच महीने के बच्चे के अपहरण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे में पांच महीने के बच्चे के अपहरण के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

ठाणे, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने शनिवार को अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर पांच महीने के एक बच्चे को बचा लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शिशु का अपहरण राबोडी पुल के नीचे से किया गया, जहां वह शुक्रवार की रात अपनी मां के साथ सो रहा था।

उन्होंने बताया कि ठाणे नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और अपहरण के चार घंटे के भीतर बच्चे को बचा लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान जावेद अजमत अली न्हावी (35), जयश्री याकूब नाइक (45) और सुरेखा राजेश खंडागले (34) के रूप में हुई है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments