scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशतमिलनाडु में ‘आयुध पूजा’ धार्मिक उत्साह के साथ की गई

तमिलनाडु में ‘आयुध पूजा’ धार्मिक उत्साह के साथ की गई

Text Size:

चेन्नई, 11 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में नवरात्र उत्सव के नौवें दिन शुक्रवार को ‘आयुध पूजा’ धार्मिक उत्साह और उल्लास के साथ की गई।

लोगों ने अपने घरों में पूजा की। इस दौरान लोगों ने अपने वाहनों और व्यक्तिगत कंप्यूटर सहित अन्य उपकरणों और चीजों का भी पूजन किया जो उनके पेशे से संबंधित हैं। छात्रों ने पूजन के दौरान देवताओं के सामने किताबें रखीं।

विभिन्न मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं और पूजाएं आयोजित की गईं जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। राज्य के शैक्षणिक संस्थानों और कंपनियों ने भी त्योहार को धूमधाम के साथ मनाया।

अपने शुभकामना संदेश में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा, ‘‘शुभ आयुध पूजन और सरस्वती पूजा पर, सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देवी सरस्वती अपने सद्गुण और गहन ज्ञान से हमारे मार्ग को रोशन करें, अज्ञानता के अंधेरे को दूर करें और हमें समृद्धि और खुशी प्रदान करें।’’

नेता प्रतिपक्ष और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई.के. पलानीस्वामी और तमिलगा वेत्री कषगम के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।

दक्षिणंपथी संगठनों ने हाल में विनायक चतुर्थी उत्सव की शुभकामनाएं नहीं देने को लेकर विजय पर निशाना साधा था।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments