scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलहमारा लक्ष्य अगले 18 महीनों में खिलाड़ियों का ‘एक मजबूत कोर’ तैयार करना है: डोइशे

हमारा लक्ष्य अगले 18 महीनों में खिलाड़ियों का ‘एक मजबूत कोर’ तैयार करना है: डोइशे

Text Size:

हैदराबाद, 11 अक्टूबर (भाषा) सहायक कोच रेयान टेन डोइशे के लिए भारतीय क्रिकेट के लिए टीम प्रबंधन के एक मजबूत कोर बनाने के प्रयास में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाये रखना महत्वपूर्ण है।

भारत अगले दो साल में नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला, अगले साल की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और संभवत: जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में खेलेगा।

डोइशे ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, हम खिलाड़ियों का एक मजबूत कोर बनाना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप (2025) और विश्व कप (टी20 विश्व कप 2026) आने वाले हैं, हम जानना चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी किस स्थिति में और यह देखना अच्छा है कि हमारे पास कितनी गहराई है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई भूमिका निभा सकते हैं जो हमारे संतुलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप रियान (पराग) जैसे खिलाड़ी को देखें जिसने इस श्रृंखला में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है। ’’

डोइशे ने कहा, ‘‘हमने ऐसे खिलाड़ी (नीतीश कुमार रेड्डी) को देखा है जो चौथे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ फिनिशर भी हो सकता है। इसलिए हम इन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में जितना संभव हो सके उतने खिलाड़ियों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

लेकिन इसके लिए उन्होंने जोर दिया कि क्रिकेटरों को मानसिक रूप से मजबूत रखा जाना चाहिए।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments