scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशतमिलनाडु पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

तमिलनाडु पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

Text Size:

इरोड, 10 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में इरोड के पास स्थित कपड़ा इकाइयों में काम कर रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है क्योंकि उनके पास पासपोर्ट/वीजा नहीं था। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।

पुलिस के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पेरुंदुरई के पास पनिक्कम्पलायम गांव में कुछ निजी कंपनियों के परिसरों की तलाशी ली और 22 श्रमिकों को हिरासत में लिया, जो तमिलनाडु के नहीं हैं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें पेरुंदुरई पुलिस थाने लाया गया और पूछताछ के दौरान पता चला कि उनमें से 15 के पास ‘आधार’ था और बाकी बांग्लादेशी नागरिकों के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं था। पुलिस ने कहा कि आधार की वास्तविकता की पुष्टि समय आने पर की जाएगी, लेकिन सात विदेशियों के बयान दर्ज किए गए हैं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments