scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलएईएफ कप से 14 साल बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता की वापसी

एईएफ कप से 14 साल बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता की वापसी

Text Size:

बेंगलुरु, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी टूर्नामेंट की वापसी होगी जिसमें एशियाई स्तर की शोजंपिंग प्रतियोगिता ‘एशियाई घुड़सवारी महासंघ कप (युवा)’ का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक किया जायेगा।

भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

मेजबान भारत सहित कुल 11 देश बेंगलुरु में प्रतिस्पर्धा करेंगे। ई सूर्या आदित्य और अविक भाटिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, ‘‘ईएफआई को 14 साल बाद इस एफईआई (अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ) द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को भारत लाने पर गर्व है। यह ईएफआई के लिए तो गर्व की बात है ही और भारतीय घुड़सवारों के लिए स्वदेश में ही शीर्ष स्तरीय प्रतियोगिता का अनुभव करने का एक शानदार मौका है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments