scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमदेशहरियाणा चुनाव के परिणामों का असर राजस्थान पर नहीं: पायलट

हरियाणा चुनाव के परिणामों का असर राजस्थान पर नहीं: पायलट

Text Size:

जयपुर, 10 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों का असर राजस्थान में होने वाले उपचुनावों पर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में सभी सीट पर मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी।

उन्होंने अजमेर में संवाददाताओं से कहा, “राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में सभी सीट पर कांग्रेस जीतेगी। हम लोगों ने बहुत पहले से अपनी तैयारी कर रखी है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता है कि हरियाणा के चुनाव का बहुत ज्यादा प्रभाव इन उपचुनावों पर पड़ेगा क्योंकि अलग राज्य है। अलग परिस्थिति में यह उपचुनाव हो रहा है। मैं समझता हूं सात सीट पर उपचुनाव होगा और सभी सीट पर कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी यह मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं।” पायलट ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट ‘शेयर’ बढ़ा है और मैं समझता हूं कि जितने वोट भाजपा को मिले उतने ही हम लोगों को मिले तो हमारा वोट बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का मत प्रतिशत घटा है लेकिन इसका कोई नकारात्मक प्रभाव बाकी राज्यों मे पड़ेगा ऐसा मैं नहीं मानता क्योंकि महाराष्ट्र में एक मजबूत गठबंधन पहले से है और झारखंड में भी गठबंधन काफी मजबूत है।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments