scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशझारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

झारखंड में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Text Size:

लातेहार (झारखंड), नौ अक्टूबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 180 किलोमीटर दूर महुआडांर थाना क्षेत्र के ओरसापाठ गांव में दोपहर में हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 13 लोग गांव में एक बगीचे की बाड़ लगा रहे थे और जब बारिश शुरू हुई तो वे एक पुलिया के नीचे शरण ले रहे थे, तभी पास में ही आकाशीय बिजली गिर गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. रवि भगत ने बताया, ‘‘घायलों को महुआडांर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।’’

मृतकों की पहचान संजय नगेसिया (30), लल्लू नगेसिया (25), रविशंकर नगेसिया (30) और जितेंद्र लोहरा (25) के रूप में की गई है।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments