scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशबंगाल सरकार ने आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया

बंगाल सरकार ने आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया

Text Size:

कोलकाता, नौ अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर गतिरोध को सुलझाने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टरों को बुधवार शाम को बैठक के लिए आमंत्रित किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह बैठक शाम 7.45 बजे साल्ट लेक स्थित राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ में निर्धारित की गई है।

मुख्य सचिव मनोज पंत ने चिकित्सकों को भेजे ईमेल में कहा, “आप 8-10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल लेकर आ सकते हैं।”

आरजी कर अस्पताल में बलात्कार के बाद कत्ल कर दी गई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर चिकित्सक आमरण अनशन पर हैं।

कनिष्ठ डॉक्टर फोरम के सदस्य देबाशीष हलदर ने कहा कि वे बैठक में भाग लेंगे।

हलदर ने कहा, “हालांकि, हम स्वास्थ्य सचिव को हटाने सहित अपनी 10 मांगों पर अड़े रहेंगे।”

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments