scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशएनआईए ने तमिलनाडु में एचयूटी के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया

एनआईए ने तमिलनाडु में एचयूटी के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला पुडुचेरी में ‘‘भारत विरोधी संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देकर’’ असंतोष और अलगाववाद फैलाने से संबंधित है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी ने मंगलवार को तमिलनाडु से एचयूटी के ‘नाकिब’ या राज्य ‘अमीर’ फैजुल रहमान को गिरफ्तार किया। वह अब एनआईए की हिरासत में सातवां आरोपी है। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला ‘हमीद हुसैन और अन्य आरोपियों द्वारा भारत विरोधी संगठन की विचारधारा को बढ़ावा देकर असंतोष और अलगाववाद फैलाने की साजिश’ से संबंधित है।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि रहमान गिरोह के अन्य गिरफ्तार सदस्यों के साथ अलगाववाद का प्रचार करने और कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान से सैन्य सहायता मांगने में सक्रिय रूप से शामिल था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘साजिश का गुप्त उद्देश्य हिंसक जिहाद छेड़कर भारत सरकार को उखाड़ फेंककर खिलाफत स्थापित करना था।’’

अधिकारी ने कहा कि ‘‘एनआईए की जांच से पता चला है कि रहमान और अन्य लोगों ने दुष्प्रचार करने और मतदान को ‘‘हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा के अनुसार ‘गैर-इस्लामिक/हराम’ करार देते हुए उसके खिलाफ अभियान चलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।’’

गिरफ्तार सदस्य कथित तौर पर संगठन के केंद्रीय मीडिया कार्यालय के इशारे पर गुप्त और कूट संचार मंचों के माध्यम से अपने समर्थकों तक एचयूटी की ‘हिंसक विचारधारा’ फैला रहे थे।

एनआईए के एक बयान में कहा गया है, ‘‘आरोपी ने कई समूहों के बीच हिज्ब-उत-तहरीर की विचारधारा फैलाने के लिए कई गुप्त बैठकें की थीं और पूरे तमिलनाडु में विभाजनकारी अभियान चलाए थे।’’

एनआईए ने चेन्नई पुलिस से जांच जुलाई 2024 में अपने हाथ में ली थी।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments