scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशनोएडा: भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बनकर अधिकारी को धमकी देने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा: भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बनकर अधिकारी को धमकी देने के आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

नोएडा (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक का प्रतिनिधि बनकर गौतमबुद्ध नगर बिजली विभाग का ठेका हासिल करने के लिए विभाग की अधिशासी अभियंता को धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, प्रखंड गौतमबुद्ध नगर, पूनम यादव ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर की शाम दिनेश कुमार नामक व्यक्ति उनके कार्यालय पहुचा और उसने खुद को भाजपा विधायक तेजपाल नागर का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि विधायक जी ने मेसर्स निशु इंटरप्राइजेज के नाम से निविदा खोलने के लिए कहा है।

यादव ने बताया कि कुमार ने उन्हें धमकी दी कि अगर निविदा नहीं खोली गई तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा।

अधिशासी अभियंता के अनुसार, आरोपी ने उनके कार्यालय में भय का माहौल पैदा किया और सरकारी कार्य में बाधा डाला।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में दादरी के ब्रह्मपुरी निवासी कुमार तथा निशु इंटरप्राइजेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, इस बाबत पूछने पर भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि उनका दिनेश नामक किसी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं और वह उनका प्रतिनिधि भी नहीं है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments