scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशनगालैंड सरकार हर जिले में नर्सिंग स्कूल खोलने की योजना बना रही है: स्वास्थ्य मंत्री

नगालैंड सरकार हर जिले में नर्सिंग स्कूल खोलने की योजना बना रही है: स्वास्थ्य मंत्री

Text Size:

कोहिमा, आठ अक्टूबर (भाषा) नगालैंड सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य के हर जिले में नर्सिंग स्कूल खोलने की योजना बना रही है। नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री पी पैवांग कोन्याक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कोहिमा में ‘स्कूल ऑफ नर्सिंग’ के प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित करते हुए कोन्याक ने कहा कि केंद्र ने दो नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी दी है, जिन्हें दो मेडिकल कॉलेजों ( नगालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (एनआईएमएसआर), कोहिमा और मोन मेडिकल कॉलेज) से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे कार्यबल की कमी दूर होगी, नर्सिंग शिक्षा तक पहुंच में सुधार होगा और राज्य में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य सरकार सभी जिलों में नर्सिंग स्कूल स्थापित करने की योजना बना रही है।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments