scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशचेन्नई में परेड ग्राउंड पर वायुसेना के तीन कर्मी बेहोश हुए

चेन्नई में परेड ग्राउंड पर वायुसेना के तीन कर्मी बेहोश हुए

Text Size:

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) वायुसेना के तीन कर्मी मंगलवार को यहां वायुसेना स्टेशन तांबरम में सालगिरह परेड में हिस्सा लेने के दौरान संभवत: अत्यधिक थकान के कारण बेहोश हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये जवान वायुसेना की 92वीं सालगिरह के जश्न के तहत मार्च पास्ट के लिए परेड ग्राउंड पर एकत्रित टुकड़ी का हिस्सा थे। तीनों जवान मार्च पास्ट के लिए इकट्ठा होने के कुछ ही देर बाद बेहोश हो गए। जवानों को तुरंत स्ट्रेचर पर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीनों जवानों की हालत स्थिर है।

जैसे ही वे बेहोश हुए, और उनके हाथ में पकड़ी राइफलें भी जमीन पर गिर पड़ीं, बाहर मौजूद वायुसेना के अन्य कर्मी उन्हें इलाज के लिए स्ट्रेचर पर ले जाने के लिए दौड़े। साथ ही, जिस टुकड़ी का वे प्रतिनिधित्व कर रहे थे, उसकी पंक्ति में उनका स्थान तुरंत उनके सहकर्मियों ने ले लिया।

इस अवसर पर मार्च पास्ट का निरीक्षण करने के लिए मौजूद वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने शानदार रस्मी परेड के लिए अधिकारियों को बधाई दी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments