scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ छंब में हारे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ छंब में हारे

Text Size:

जम्मू, आठ अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद मंगलवार को अपने पारंपरिक गढ़ छंब सीट से हार गए।

बागी निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा ने इस सीट पर भाजपा के राजीव शर्मा को 6,929 मतों से हराया, जबकि ताराचंद तीसरे स्थान पर रहे।

कांग्रेस ने 1962 से अब तक छंब विधानसभा क्षेत्र में हुए पिछले नौ चुनाव में से सात में जीत दर्ज की है। वर्ष 1962 में पार्टी नेता छज्जू राम ने जीत हासिल की थी।

शर्मा (42) ने कांग्रेस छोड़कर जम्मू के छंब विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और भाजपा के राजीव शर्मा को 6,929 मतों से हराया। दो बार के सांसद और पूर्व कांग्रेस मंत्री मदन लाल शर्मा के पुत्र सतीश शर्मा को 33,985 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार राजीव शर्मा को 27 हजार 56 वोट मिले।

इस सीट पर पहले तीन बार जीत चुके ताराचंद 16,449 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

शर्मा ने निर्वाचित होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह लोगों की जीत है। हमारी किस्मत का फैसला लोगों पर निर्भर है। लोग आपको बना या बिगाड़ सकते हैं। मैं दिल से लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

ताराचंद ने 2002 और 2008 में दो बार छंब सीट जीती थी, लेकिन 2014 में वह भाजपा उम्मीदवार से हार गए थे।

ताराचंद ने मुफ्ती मोहम्मद सईद और उमर अब्दुल्ला की सरकारों के तहत कांग्रेस विधायक दल के नेता, उपमुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

पारंपरिक रूप से कांग्रेस का गढ़ रही छंब सीट पर कांग्रेस ने सात बार जीत हासिल की है जबकि भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक बार जीत हासिल की है।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments