scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतराज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 585 अंक चढ़ा

राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 585 अंक चढ़ा

Text Size:

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 585 अंक चढ़ गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 713.28 अंक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 217.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,013.15 अंक पर रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा मोटर्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में कुछ दिन की गिरावट के बाद निफ्टी-50 को 25,800 के स्तर पर समर्थन मिला। राज्य विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के उलट सत्तारूढ़ दल के लिए अच्छे नतीजों से घरेलू बाजार पर कुछ सकारात्मक असर हुआ।’’

बाजार प्रतिभागियों की नजर बुधवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर भी है। भारतीय रिजर्व बैंक की पुनर्गठित मौद्रिक नीति समिति की बैठक सोमवार को शुरू हुई।

मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 1.86 प्रतिशत उछला जबकि स्मॉलकैप 2.44 प्रतिशत मजबूत हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.51 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,59,50,926.21 करोड़ रुपये पहुंच गया।

स्टॉकबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘निवेशकों की धारणा पश्चिम एशिया में जारी संकट के साथ-साथ हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजों से प्रभावित हुई।’’

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार में सोमवार को गिरावट रही थी।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 638.45 अंक लुढ़का था, जबकि एनएसई निफ्टी में 218.85 अंक की गिरावट की आई थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments