scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशअर्थजगतवेव ग्रुप का नई आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य

वेव ग्रुप का नई आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप को एक नई लक्जरी आवासीय परियोजना से 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय की उम्मीद है।

वेव ग्रुप ने बयान में कहा, कंपनी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप में 5.2 एकड़ में फैली एक नई परियोजना ‘ईडन’ शुरू की है।

संपत्ति सलाहकारों के अनुसार, इसमें बिक्री के लिए करीब 250 अपार्टमेंट पेश किए गए हैं। कंपनी को 500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग की उम्मीद है।

वेव ग्रुप ने पिछले महीने कहा था कि वह गाजियाबाद में अपनी 4,200 एकड़ की टाउनशिप ‘वेव सिटी’ में करीब 9,000 फ्लैट पेश करने की योजना बना रहा है, ताकि मजबूत आवास मांग का फायदा उठाया जा सके।

वेव सिटी के प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीनों में टाउनशिप में प्रीमियम अपार्टमेंट के लिए खरीदारों की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। परिणामस्वरूप इस अवधि में द्वितीयक बाजार में कीमत करीब 30 प्रतिशत बढ़ गई।’’

कंपनी ने कुछ भूखंड अन्य बिल्डर को भी बेचे हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments