scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशहरियाणा मतगणना : शुरूआती रुझानों में कांग्रेस आगे, नायब सैनी, भूपेंद्र हुड्डा अपनी-अपनी सीट पर आगे

हरियाणा मतगणना : शुरूआती रुझानों में कांग्रेस आगे, नायब सैनी, भूपेंद्र हुड्डा अपनी-अपनी सीट पर आगे

Text Size:

चंडीगढ़, आठ अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस अपनी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे है।

टीवी पर आ रही कुछ खबरों में कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। यह शुरुआती रुझान हैं तथा और मतों की गिनती होने पर ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं।

निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 5,082 मतों से आगे हैं।

भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे हैं।

शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है।

अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी।

कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।

राज्य में चुनाव लड़ रहे अहम राजनीतिक दलों और गठबंधन में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बहुजन समाज पार्टी (बसपा), जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) शामिल हैं। हालांकि, ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी सीट पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था।

चुनावी मुकाबले में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), कांग्रेस नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), ‘आप’ के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं।

भाषा गोला सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments