scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअमेठी में कुएं में गिरने से युवक की मौत

अमेठी में कुएं में गिरने से युवक की मौत

Text Size:

अमेठी (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में सोमवार को सड़क किनारे एक कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार शाम को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक कल्याणपुर निवासी सलमान (23) बाजार से घर जा रहा था, तभी गांव के निकट एक कुएं में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि युवक को अग्निशमन दल और पीपरपुर पुलिस की तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद कुएं से बाहर निकल कर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, भादर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीपरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments