scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमराजनीतिElection Results Live: जम्मू-कश्मीर में PDP के गढ़ बिजबेहरा से इल्तिजा मुफ्ती पीछे

Election Results Live: जम्मू-कश्मीर में PDP के गढ़ बिजबेहरा से इल्तिजा मुफ्ती पीछे

LIVE | हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. हरियाणा में जहां भाजपा बहुमत के साथ तीसरे कार्यकाल के लिए आगे बढ़ रही है, वहीं, जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं. हर अपडेट के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाबी की ओर बढ़ रही है.

जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था और इस चुनाव के नतीजों से 2019 में अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली निर्वाचित सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.

लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में मुकाबले में मुख्य रूप से कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हैं.

हरियाणा में मुख्य पार्टियां भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) हैं. ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.


LIVE UPDATES | J&K / Haryana Assembly election 2024 results:


11:40 AM : निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट पर पीछे हैं, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद छम्ब सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे हैं.

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी भी बनिहाल सीट पर पीछे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार रैना को 5,142 मत मिले हैं और वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुरिंदर चौधरी से 7,721 मतों से पीछे हैं.

बनिहाल क्षेत्र में, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष विकार रसूल वानी नेकां उम्मीदवार सज्जाद शाहीन से पीछे हैं, जिन्हें 15,809 वोट मिले हैं. वानी को 9,885 वोट मिले हैं.

 


11:20 AM : हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं.

फोगाट ने अपने व्यस्त अभियान कार्यक्रम के दौरान दिप्रिंट को दिए इंटरव्यू में कहा था, “भाजपा किसी को भी देशद्रोही या मुसलमान बताकर यह कहने में माहिर है कि वे अपने देश से प्यार नहीं करते या उन्हें कांग्रेस से जुड़े होने का आरोप लगाकर सच्चाई को दबा देती है, लेकिन हम अदालत के जरिए देश के सामने सच्चाई लाएंगे.”


यह भी पढ़ें: पहलवान विनेश फोगाट ने कहा — ‘कोर्ट में लड़ाई रहेगी जारी’, बृजभूषण को जेल भेजने की PM की नीयत नहीं


 

11:05 AM : शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी और J&K में NC-कांग्रेस को बहुमत

सान्या ढींगरा, सुशील मानव समाजशास्त्री सुरिंदर जोधका के साथ शुरुआती रुझानों को समझिए


10:50 AM : हरियाणा में भाजपा की बढ़त के रुझानों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने क्या कहा, “कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. अभी दो-तीन राउंड की मतगणना पूरी हुई है, खबरें बता रही हैं कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.”

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज 2/16 राउंड की मतगणना के बाद 1199 मतों से पीछे चल रहे हैं. 

विज ने कहा, “जो लोग भूपेंद्र हुड्डा की हार चाहते थे, वही (शुरुआती रुझानों का) जश्न मना रहे हैं…जैसे-जैसे दिन बीतेगा, भाजपा और भी सीटों पर आगे बढ़ेगी.”

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “आखिरकार जीत कांग्रेस की होगी, कांग्रेस सरकार बनाएगी…यह विचारधारा की लड़ाई है…”


10:25 AM : निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रुझानों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस 39 सीटों पर, भाजपा 28 सीटों पर, कांग्रेस 8 सीटों पर, पीडीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, जबकि आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने भी एक-एक सीट पर बढ़त बनाई है.

शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर और माकपा नेता एम वाई तारिगामी तथा भाजपा के पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से नेकां के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर चौधरी से 2,797 वोटों से पीछे हैं.


10:15 AM : कांग्रेस ने शुरुआती रुझानों में 90-सदस्यीय विधानसभा में 45 सीट का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यह शुरुआती रुझान हैं और मतों की गिनती होने पर ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी.

निर्वाचन आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा 5,082 मतों से आगे हैं.

भाजपा नेता अनिल विज अपनी अंबाला कैंट सीट से आगे हैं.

इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला अपनी ऐलनाबाद सीट से आगे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं.

AAP की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ‘‘ये सिर्फ शुरुआती रुझान हैं…AAP को यहां भी अच्छा वोट शेयर मिलेगा. AAP के हर कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत की है. हमारे पास फंड नहीं था. हमारे नेता जेल में थे, लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद हमने मजबूती से चुनाव लड़ा…बीजेपी का बाहर होना तय है.’’

हालांकि, आम आदमी पार्टी हरियाणा में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है.


09:53 AM : हरियाणा में बीजेपी 46 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर आगे हैं. वहीं, पिछली सरकार के साथ गठबंधन करने वाली दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया है — न्यूज़18


यह भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की 10 से घटकर सिर्फ 4 रैलियां, 2014 से 2024 तक क्या बदल गया है


09:47 AM :  कुरुक्षेत्र जिले में लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे हैं, जबकि रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.

कई ‘एग्जिट पोल’ (चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों) ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया है. हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी. हरियाणा में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है.

09:35 AM : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीट पर आगे चल रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस की विनेश फोगाट


09:30 AM : दिप्रिंट के संपादकों और रिपोर्टरों की टीम द्वारा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के 2024 विधानसभा चुनाव के नतीजों का विश्लेषण.


09:10 AM: बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद ने कहा, “मैं खुद चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतारे हैं. मेरा अनुरोध है कि जो भी पार्टी सरकार बनाए, उसे लोगों की बात सुननी चाहिए और वास्तविक मुद्दों पर काम करना चाहिए.”


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी और शाह निर्वाचित सांसद को आतंकवादी की तरह पेश कर रहे हैं’ : बारामूला के MP इंजीनियर राशिद


08:55: शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को 57 सीटों पर बढ़त और बीजेपी 22 सीटों पर आगे और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस में 35 सीटों पर आगे, बीजेपी 29 सीटों पर आगे और निर्दलीय 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं — न्यूज़18


08:47: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं…हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.’’

पीडीपी के साथ संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है…परिणाम आने दीजिए. पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दीजिए, अभी किसी के पास संख्या नहीं है…अभी हमें (उनके समर्थन की) ज़रूरत नहीं है…परिणाम आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे…’’


8:30 AM: हरियाणा में शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 40 से ज़्यादा सीटों पर भाजपा से आगे चल रही है. इस बीच, जम्मू और कश्मीर में दोनों पार्टियां कड़ी टक्कर में हैं, जहां कांग्रेस 30 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि भाजपा 20 से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है — CNN News 18

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी…कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, भाजपा सेवा के लिए काम करती है.’’


08:15 AM:  जम्मू और कश्मीर में सरकार गठन के लिए संभावित बदलावों और संयोजनों पर अटकलों के बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी सहयोगियों और सहयोगियों को आज के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी है और अब, इंशाअल्लाह, परिणाम उसी को दर्शाएंगे.’’


08:00 AM: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.


07:45 AM: जम्मू-कश्मीर में इतनी उत्सुकता से चुनाव पहली बार हो रहे हैं: 10 वर्षों में पहला चुनाव, स्थापित राजनीतिक दलों को कई स्वतंत्र उम्मीदवारों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जिन्हें प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है; इंजीनियर अब्दुल रशीद का प्रवेश; और महबूबा मुफ्ती जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति. पढ़ें नीलम पाण्डेय की यह रिपोर्ट


07:30 AM: मतगणना से पहले, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने जताया जीत का आत्मविश्वास.

रैना ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि भाजपा और उसके समर्थक दल पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेंगे…हम 30-35 सीटें जीतेंगे.’’


07:00 AM: हरियाणा की 90-सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को एक चरण में हुआ था, जबकि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच तीन चरणों में मतदान हुआ था.


यह भी पढ़ें: हरियाणा की दीवारों पर लगे पोस्टर में मोदी की फोटो सबसे पहले तो है, मगर छोटी है


 

share & View comments