scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशहैदराबाद में तेलुगु फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के दौरान अभिनेता इमरान हाशमी घायल

हैदराबाद में तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग के दौरान अभिनेता इमरान हाशमी घायल

Text Size:

मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी सोमवार शाम को हैदराबाद में एक तेलुगु फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। यह जानकारी उनकी जनसंपर्क टीम ने दी है।

मुंबई में उनकी पीआर टीम ने बताया कि 45 वर्षीय हाशमी हैदराबाद में ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग कर रहे थे। ‘गुडाचारी 2’ साल 2018 में प्रदर्शित तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसमें दक्षिण के स्टार अदिवी शेष भी हैं।

उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिनेता को चोट लग गई।

हाशमी ने अपने अभिनय की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘फुटपाथ’ (2003) में मुख्य भूमिका के साथ की थी।

अब तक के अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments