scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशजल्द इस पर फैसला होगा कि झारखंड चुनाव राजग के साथ लड़ेंगे या अकेले: चिराग पासवान

जल्द इस पर फैसला होगा कि झारखंड चुनाव राजग के साथ लड़ेंगे या अकेले: चिराग पासवान

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और इस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की जहां झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही।

पासवान ने यहां फिक्की के एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हमने देश में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। झारखंड को लेकर भी चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने हाल में हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में भाग नहीं लिया, लेकिन भाजपा का समर्थन किया।

पासवान ने कहा, ‘‘झारखंड में भी मेरी सोच यही है कि हम लोग राजग के साथ मिलकर चुनाव लड़ें।’’

उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय 2-4 दिन में लिया जाएगा।

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने हैं और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश इकाई चुनाव लड़ना चाहती है। देखते हैं, हम गठबंधन के तहत लड़ते हैं या अकेले, स्थिति कैसी बनती है। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मेरी बहुत सकारात्मक बैठक हुई। अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।’’

जब पासवान से पूछा गया कि उनकी पार्टी ने कितनी सीट मांगी हैं तो उन्होंने कहा कि वह गठबंधन के सिद्धांतों के अनुरूप यह बात सार्वजनिक नहीं करेंगे।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए ‘एग्जिट पोल’ के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विश्वास जताया कि राजग सरकार बनाएगा।

अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की मांगों पर चिराग पासवान ने कहा कि एक बेटे के रूप में उनकी हमेशा यह इच्छा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई चीज अगर मांग के मिली तो क्या मिली।’’

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments