scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशपूर्वी दिल्ली में रामलीला के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

पूर्वी दिल्ली में रामलीला के दौरान करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली में रामलीला के दौरान एलईडी पैनल की मरम्मत करते समय 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शाहदरा निवासी वीरू रविवार शाम आनंद विहार इलाके में कड़कड़डूमा न्यायालय परिसर के पास सीबीडी ग्राउंड में आयोजित रामलीला के दौरान पैनल की मरम्मत कर रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और वीरू को हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

रामलीला समिति के सदस्य श्वेत गोयल ने बताया कि वीरू उस विक्रेता के अधीन काम करता था, जिसने एलईडी पैनल लगाया था।

गोयल ने कहा, ‘‘काम करते समय उसने गलती से किसी अन्य तार को छू लिया, जिससे उसे करंट लग गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments