त्रिशूर (केरल), पांच अक्टूबर (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले के वरवूर में धान के खेत में शनिवार को मछली पकड़ते समय दो भाइयों की कथित तौर पर विद्युत करंट से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने स्थानीय निवासी अरविंदाक्षन (65) और रवींद्रन (63) को खेत में अचेत पाया था।
पुलिस ने आशंका जताई कि धान के खेत में मछली पकड़ते समय दोनों भाई जंगली सूअरों को मारने के लिए बिछाए गए तार के संपर्क में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मृतकों का घर खेत से कुछ ही मीटर की दूरी पर था। जंगली सूअर अक्सर इस क्षेत्र में घूमते रहते थे…।’’
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.