scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशप्रयागराज: कवि “दास नारायण” के जन्मदिन पर अनूप जलोटा रविवार को देंगे प्रस्तुति

प्रयागराज: कवि “दास नारायण” के जन्मदिन पर अनूप जलोटा रविवार को देंगे प्रस्तुति

Text Size:

प्रयागराज, पांच अक्टूबर (भाषा) संगम नगरी में प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा प्रसिद्ध भक्ति गीतकार नारायण अग्रवाल “दास नारायण” के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को यहां अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि “दास नारायण” की रचना ‘हरि नाम का प्याला और हरे कृष्ण की हाला’ को पहली बार अनूप जलोटा ने ही गाया था जो काफी लोकप्रिय हुआ।

उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया ने अपने वीडियो संदेश में दास नारायण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने बताया कि कवि दास नारायण के भक्ति गीतों को लगभग सभी बड़े गायक और गायिकाओं जैसे लता मंगेशकर, जगजीत सिंह, हरि ओम शरण, कविता कृष्णमूर्ति और मन्ना डे ने गाया है। इसके अलावा उनके गीतों को शास्त्रीय गायकों जैसे कि पंडित भीमसेन जोशी, पंडित जसराज, किशोरी आमोणकर, राजन साजन मिश्र आदि ने भी अपने स्वर दिये हैं।

भाषा राजेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments