scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलबांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने कहा, पिच धीमा खेल सकती है

बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने कहा, पिच धीमा खेल सकती है

Text Size:

ग्वालियर, पांच अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज तौहीद हृदोय को लगता है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला के शुरूआती मैच के लिए तैयार की गई पिच धीमा खेल सकती है।

दोनों ही टीम यहां की पिच की प्रकृति से अवगत नहीं हैं क्योंकि श्रीमंत माधवराव स्टेडियम रविवार को अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा।

बांग्लादेश ने शनिवार को यहां अपने तीसरे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

हृदोय ने संवाददाताओं से कहा,‘‘टी20 रनों का खेल है, हर टीम रन बनाना चाहती है। लेकिन यहां अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यह नया स्थल है और हम नहीं जानते हैं कि यहां की पिच का व्यवहार कैसा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां अभी तक आईपीएल का भी कोई मैच नहीं खेला गया है लेकिन अभ्यास विकेट को देखकर मुझे लगता है कि यह धीमी पिच है। इस तरह के विकेट पर बड़े स्कोर नहीं बनते हैं।’’

हृदोय ने कहा कि उनकी टीम श्रृंखला जीतने के लिए यहां आई है हालांकि उसे अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कमी खलेगी, जिन्होंने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

उन्होंने कहा,‘‘दबाव हमेशा रहता है, लेकिन अगर हम उसके बारे में सोचेंगे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। हम हमेशा प्रक्रिया का अनुसरण करते हैं। शाकिब भाई अब टीम का हिस्सा नहीं हैऔर हमें उनकी कमी खलेगी लेकिन एक न एक दिन हर किसी को संन्यास लेना पड़ता है। हमें उम्मीद है कि हम भारत को हराने में सफल रहेंगे।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments