scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमविदेशखैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी सहित छह सैनिक मारे गए

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी सहित छह सैनिक मारे गए

Text Size:

पेशावर, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक उच्च अधिकारी सहित छह सैनिक मारे गए। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि मुठभेड़ अफगानिस्तान सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पीनवाम इलाके में चार-पांच अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई, जिसमें ‘छह ख्वारिज’ भी मारे गए हैं।

बयान के मुताबिक, दोनों ओर से हुई ‘भीषण गोलीबारी’ में अभियान का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल 43 वर्षीय मुहम्मद अली शौकत और पांच अन्य सैनिक मारे गए।

इस बीच, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments