scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशहरियाणा में कांग्रेस सरकार लाने के लिए लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे : सैलजा

हरियाणा में कांग्रेस सरकार लाने के लिए लोग इस दिन का इंतजार कर रहे थे : सैलजा

Text Size:

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के लोग राज्य में मौजूदा सरकार बदलने और उनकी पार्टी (कांग्रेस) को सत्ता में लाने के लिए विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे थे।

हिसार जिले में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोकसभा चुनाव से पहले भी लोगों में यह रुझान देखा है, वे (लोग) शासन बदलने और कांग्रेस सरकार चुनने के लिए इस दिन का इंतजार कर रहे थे।’’

सिरसा से कांग्रेस सांसद ने मतदाताओं से हरियाणा में अपना भविष्य तय करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस जीतती है तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगीं, सैलजा ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान को तय करना है। उन्होंने कहा कि परिणाम आने के बाद पार्टी आलाकमान फैसला करेगा।

एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें अपनी वरिष्ठता के बारे में बात करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह स्पष्ट है तथा हर कोई जानता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी।

सैलजा ने कहा, ‘लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी।’

कांग्रेस की हरियाणा इकाई में कथित अंदरूनी कलह से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले खुद को व्यवस्थित करे।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पिछले 10 वर्षों से आपस में लड़ रहे हैं।

भाजपा नेता अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर सैलजा ने कहा कि चुनाव के दौरान लोग आते-जाते रहते हैं।

इस बीच कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने जा रही है।

उन्होंने कैथल में वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस 70 से अधिक सीटों पर आगे है और पार्टी लोगों के आशीर्वाद से जीत दर्ज करेगी। यह कांग्रेस की नहीं बल्कि हरियाणा की जनता की जीत होगी।’

सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला कैथल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा की आलोचना करते हुए सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा के लोग पार्टी को उसके कुशासन और किसानों, दलितों और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार के लिए करारा जवाब देंगे।

उन्होंने कहा, ‘लोग ‘वोट की चोट’ के साथ बदलाव का नया बिगुल बजाएंगे।’

कांग्रेस के जीतने पर मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में चल रहे नामों पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्राथमिकता पार्टी की जीत सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सही है कि राजनीति में आकांक्षाएं रखने में कुछ भी गलत नहीं है। अगर मेरा एजेंडा हर खेत तक पानी पहुंचाना, युवाओं को रोजगार देना और व्यापार को बढ़ावा देना है, तो स्वाभाविक रूप से, एक व्यक्ति की आकांक्षा होती है कि वह राज्य का संचालन करे।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमारी आकांक्षाएं पार्टी के अनुशासन से ऊपर नहीं हैं। (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे जी और विधायकों के परामर्श से राहुल गांधी जो भी निर्णय लेंगे, वह सभी को स्वीकार्य होगा।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments