scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलएशियाई युवा तीरंदाजी में भारत ने अंडर 18 महिला वर्ग में रजत पदक जीता

एशियाई युवा तीरंदाजी में भारत ने अंडर 18 महिला वर्ग में रजत पदक जीता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) युवा तीरंदाज वैष्णवी पवार के शानदार प्रदर्शन से भारत ने चीनी ताइपे में चल रही 2024 एशियाई युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में रिकर्व अंडर-18 महिला वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

वैष्णवी ने प्रत्येक राउंड में तीन सदस्यीय भारतीय टीम के लिए पहला शॉट लिया। उनके अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को शूट ऑफ में हराने में सफल रही। भारतीय टीम में प्रांजल थोलिया और जन्नत भी शामिल थीं।

चीनी ताइपे के खिलाफ फाइनल में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय वह 2-4 इससे पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने अच्छा खेल दिखाकर मुकाबला को शूट ऑफ तक खींच दिया। चीनी ताइपे की टीम ने शूट ऑफ में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक जीता।

वैष्णवी ने मुकाबले के बाद कहा,‘‘सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम को हराना बड़ी उपलब्धि है। एशियाई युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में रजत जीतना हमारी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इससे मुझे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments