scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशगाजियाबाद में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाली महिला का शव मिला, जांच जारी

गाजियाबाद में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाली महिला का शव मिला, जांच जारी

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद के मंडोला गांव के पास जंगल में पुलिस को 55 वर्षीय महिला का शव मिला। पुलिस को दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या किए जाने का अंदेशा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले दुष्कर्म की बात की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता एक जींस फैक्ट्री में धागा काटने का काम करती थी, उसके बेटे के मुताबिक, वह बृहस्पतिवार रात अपने सामान्य समय 8:30 बजे फैक्ट्री से निकली थी लेकिन 9:30 बजे तक घर नहीं लौटी थी।

पुलिस के अनुसार महिला के बेटे ने कहा कि घर न लौटने से चिंतित परिवार ने महिला के सहकर्मियों से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह समय पर चली गई थी।

जंगल में एक शव मिलने की खबर मिलने पर पीड़ित के बेटे ने शुक्रवार सुबह अपनी मां के शव की पहचान की, जो अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी और उसके सिर, चेहरे व निजी अंगों पर चोट के निशान थे और उसकी बालियां भी गायब थीं।

ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा, ‘ अभी यह पुष्टि करना जल्दबाजी होगी कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं।”

उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करके सबूत इकट्ठा कर रही है और जांच के सिलसिले में नमूने इकट्ठा करने के लिए खोजी कुत्तों के दस्ते और फोरेंसिक टीम को तैनात किया गया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments