scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशदिल्ली भाजपा ने आप सांसद के बंगले पर केजरीवाल के ‘कब्जा’ के खिलाफ प्रदर्शन किया

दिल्ली भाजपा ने आप सांसद के बंगले पर केजरीवाल के ‘कब्जा’ के खिलाफ प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया और उन पर ‘आप’ सांसद को आवंटित सरकारी बंगले पर अनाधिकृत कब्जा करने का आरोप लगाया।

गोयल ने कहा कि वह इस मामले में राज्यसभा के सभापति से शिकायत दर्ज कराएंगे।

भाजपा नेताओं ने 5 फिरोजशाह रोड स्थित आप सांसद के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल की आलोचना की और कहा कि उन्होंने पहले वादा किया था कि वह सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं लेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने हलफनामा देकर कहा था कि मुख्यमंत्री बनने पर वह सरकारी बंगला, गाड़ी या सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करेंगे फिर भी वह शीशमहल जैसी करोड़ों की कोठी पर काबिज रहे।’’

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दोहरे रवैया को जनता के सामने उजागर करने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया, जहां वह पिछले नौ साल से रह रहे थे। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ लुटियन दिल्ली में आप के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित आवास में रहने के लिये चले गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल का एक सांसद को आवंटित बंगले में रहना अनुचित है क्योंकि यहां संसदीय कार्यों के लिए रियायती दरों पर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

गोयल ने एक बयान में कहा कि वह इस संबंध में राज्यसभा के सभापति के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे, जिसमें सवाल उठाया जाएगा कि कोई सांसद अपना सरकारी आवास किसी अन्य व्यक्ति को रहने के लिए कैसे दे सकता है।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments