scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशब्रिटेन ने संघर्ष प्रभावित लेबनान के लिए मानवीय सहायता भेजी

ब्रिटेन ने संघर्ष प्रभावित लेबनान के लिए मानवीय सहायता भेजी

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, चार अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन ने शुक्रवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया में जारी संकट के बीच आम लोगों के व्यापक विस्थापन और मृतकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लेबनान को मानवीय सहायता के रूप में एक करोड़ ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) की मदद भेज रहा है।

ब्रिटेन का विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ब्रिटिश नागरिकों से लेबनान छोड़ने की लगातार अपील कर रहा है। साथ ही एफीसीडीओ ने हिज्बुल्ला व इजराइल के बीच तत्काल संघर्ष विराम का अनुरोध किया है।

सहायता पैकेज “विश्वसनीय” मानवीय संगठनों के माध्यम से वितरित किया जाएगा, जो लेबनान में लंबे समय से सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं।

ब्रिटेन की विकास राज्य मंत्री एनेलीज डोड्स ने कहा, “लेबनान में संघर्ष के दौरान लोगों को जो नुकसान हुआ है, वह सभी को स्पष्ट रूप से पता है। ब्रिटेन से मिलने वाली यह अतिरिक्त धनराशि तेजी से बिगड़ती मानवीय स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करेगी और निरंतर हिंसा से विस्थापित लोगों को राहत प्रदान मिलेगी।”

उन्होंने कहा, ‘यह जीवन रक्षक सहायता महत्वपूर्ण है, लेकिन यह दीर्घकालिक समाधान नहीं है। बढ़ते मानवीय संकट से सही मायने में निपटने का का एकमात्र तरीका दोनों पक्षों के बीच तत्काल युद्ध विराम होगा। हम ब्रिटिश नागरिकों से तुरंत लेबनान छोड़ने का आग्रह करते हैं।”

इससे पहले स्वच्छ जल और स्वच्छता कार्यों, स्वास्थ्य व पोषण सामग्री की आपूर्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ के माध्यम से 50 लाख पाउंड की सहायता सामग्री वितरित की गई थी।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments