scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशदिल्ली के चांदनी चौक में बनेगा नया विरासत पार्क

दिल्ली के चांदनी चौक में बनेगा नया विरासत पार्क

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम द्वारा चांदनी चौक इलाके में 2.03 करोड़ रुपये की लागत से एक नया विरासत पार्क बनाया जा रहा है । नगर निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक मीना बाजार से सटे इस पार्क के चारों ओर दीवार बनाने का काम शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य चांदनी चौक में विरासत पार्क विकास परियोजना के दूसरे चरण का हिस्सा है।

परियोजना के प्रभारी वास्तुकार कमलेश्वर ने कहा, ‘‘हमने मीना बाज़ार से सटे विरासत पार्क के लिए चारदिवारी का निर्माण शुरू कर दिया है। दीवार पर प्राचीन जाली डिजाइन होंगे, और वर्तमान में काम चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, नए पार्क में पिछले पार्क की तरह ही मुगल शैली की ‘बारादरी’ और फूलों की समृद्ध विविधता शामिल होने की उम्मीद है।’’

परियोजना के पहले चरण में, 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक और विरासत पार्क का उद्घाटन किया था। यह पार्क 6,582 वर्ग मीटर में फैला है, जो लाल किले के सामने नेताजी सुभाष मार्ग से जामा मस्जिद तक की सड़क के किनारे स्थित है।

एमसीडी ने दूसरे चरण के लिए सात अगस्त को 2.03 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था, इस चरण में विभिन्न विकास कार्यों के लिए निर्धारित कुल क्षेत्रफल लगभग 8,555 वर्ग मीटर है।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments