scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशराजस्थान : जयपुर हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ को धमकी भरा ईमेल मिला

राजस्थान : जयपुर हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ को धमकी भरा ईमेल मिला

Text Size:

जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ईमेल मिला।

जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सीआईएसएफ को शुक्रवार अपराह्न सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला।

उन्होंने बताया कि इस मेल को देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था। अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था।

उन्होंने बताया कि मेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई।

अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments