scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने UKG के छात्र कुशाग्र के साथ खेला शतरंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने UKG के छात्र कुशाग्र के साथ खेला शतरंज

कुशाग्र ने चार साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली.

Text Size:

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान देश के सबसे कम उम्र के फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) से रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेल कर उत्साह बढ़ाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि योगी ने ‘लिटिल चैम्प’ कुशाग्र अग्रवाल से शतरंज पर खूब बात की.

कुशाग्र अग्रवाल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे.

कुशाग्र अभी सिर्फ पांच साल 11 माह के हैं और यूकेजी में पढ़ते हैं.

कुशाग्र, 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर वह इस समय भारत में सबसे कम उम्र के ‘फीडे-रेटेड’ खिलाड़ी हैं.

कुशाग्र ने चार साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली.

उन्होंने शतरंज का शुरुआती प्रशिक्षण अपनी बहन अविका से लिया, जो खुद भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशाग्र अग्रवाल की प्रतिभा को और निखारने के लिए उप्र सरकार हर तरह की मदद करेगी.

उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा.

share & View comments