scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतनिजी इस्तेमाल वाले, वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयला उत्पादन पहली छमाही में 32 प्रतिशत बढ़ा

निजी इस्तेमाल वाले, वाणिज्यिक ब्लॉक से कोयला उत्पादन पहली छमाही में 32 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

(शब्द में बदलाव के साथ)

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) निजी इस्तेमाल वाले तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 32 प्रतिशत बढ़कर 7.972 करोड़ टन (एमटी) हो गया।

गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में निजी इस्तेमाल वाले (कैप्टिव) तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन 6.052 करोड़ टन था।

कोयला आपूर्ति में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 6.537 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 8.786 करोड़ टन हो गई।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही यानी एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के दौरान निजी इस्तेमाल वाले तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन व आपूर्ति में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।’’

कोयला उत्पादन सितंबर 2023 के 1.040 करोड़ टन से 32 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1.374 करोड़ टन हो गया। इसी तरह, सितंबर महीने में आपूर्ति में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले साल के 96.8 लाख टन से बढ़कर इस साल 1.427 करोड़ टन हो गई।

कोयला मंत्रालय ने कहा, वह कोयला कंपनियों और उद्योग भागीदारों सहित सभी हितधारकों के अमूल्य सहयोग के लिए उनके प्रयासों की सराहना करता है।

मंत्रालय ने कहा, वह सभी कोयला ब्लॉक आवंटियों को चुनौतियों से निपटने और उनके संचालन को अनुकूल बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसका प्राथमिक उद्देश्य कोयला उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि करना है, ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए एक स्थिर और विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

सहयोगात्मक पहलों तथा केन्द्रित सहायता के जरिये मंत्रालय का लक्ष्य कोयला क्षेत्र में दक्षता, स्थिरता और उत्पादन बढ़ाना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments