scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअमेरिका-भारत सीईओ फोरम ने द्विपक्षीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरायी

अमेरिका-भारत सीईओ फोरम ने द्विपक्षीय व्यापार, वाणिज्य को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरायी

Text Size:

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, तीन अक्टूबर (भाषा) अमेरिका-भारत सीईओ मंच ने द्विपक्षीय व्यापार तथा वाणिज्य का विस्तार करने, समावेशी आर्थिक वृद्धि और नवाचार को बढ़ाने के साथ मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के इस मंच की सह-अध्यक्षता अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की।

मंच का छठा संस्करण बुधवार को अमेरिकी राजधानी में आयोजित किया गया।

यह एक ऐसा मंच है जो द्विपक्षीय वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने तथा दोनों देशों के बीच व्यापार व निवेश का विस्तार करने के उद्देश्य से संयुक्त सिफारिशें करने के लिए अमेरिका और भारत के व्यापार जगत के लोगों को एक साथ लाता है।

लॉकहीड मार्टिन के सीईओ एवं अध्यक्ष जेम्स टेसलेट और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन 2023-2024 के लिए निजी क्षेत्र के सह-अध्यक्ष हैं।

बैठक के दौरान, रायमोंडो और गोयल ने पिछले दो वर्षों में मंच के सदस्यों द्वारा की गई सिफारिशों और उनकी पहलों की सराहना भी की।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारत-अमेरिका सीईओ मंच में दोपहर के भोजन पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री रायमोंडो के साथ एक सार्थक बैठक हुई। हमारी चर्चा रक्षा, अंतरिक्ष, सेमीकंडक्टर, दूरसंचार, एआई (कृत्रिम मेधा) और स्वच्छ ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी तथा अनुसंधान व विकास सहयोग की संभावनाओं पर केंद्रित रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आपसी वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत के आगामी 20 औद्योगिक शहरों में अमेरिकी निवेश के अवसरों पर भी चर्चा की।’’

बैठक में मंच की उपलब्धियों की भी समीक्षा की गई।

अमेरिका और भारत के बीच समावेशी वृद्धि के लिए नवाचार और निवेश व व्यापार के दोहन हेतु सार्वजनिक रूप से सुलभ नेटवर्क (एनआईएचआईटी) मंच की शुरुआत भी की गई। इस मंच का मकसद अमेरिकी और भारतीय स्टार्टअप तथा छोटे व्यवसायों के बीच ऑनलाइन जानकारी साझा करना और संपर्क को सुविधाजनक बनाना है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एनआईएचआईटी ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकियों तथा एआई क्षमता निर्माण व कौशल को बढ़ावा देने के लिए अब तक चार कार्यशालाओं का आयोजन किया है। इनमें 1,000 से अधिक स्टार्टअप, छोटे व्यवसायों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

मंच के सदस्य 22 अमेरिकी कंपनियों और 25 भारतीय कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments