scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशहिमाचल सड़क परिवहन निगम ने सेवा के 50 वर्ष पूरे किये

हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने सेवा के 50 वर्ष पूरे किये

Text Size:

शिमला, दो अक्टूबर (भाषा) हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की सेवा के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें बस स्टैंड को रोशन करना, एचआरटीसी के मुख्य कार्यालय में संग्रहालय और ‘सम्मान दीवार’ का उद्घाटन तथा बसों पर पोस्टर लगाना शामिल हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रियायती यात्रा के माध्यम से प्रतिदिन यात्रियों को दी जाने वाली 50 लाख रुपये की सब्सिडी के बावजूद एचआरटीसी ने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल से सितंबर) में 55 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। इस रियायत से 27 श्रेणियों के लोग लाभान्वित होते हैं।

प्रदेश में सीमित रेल और हवाई सेवा होने के चलते एचआरटीसी लगभग 3,700 मार्गों पर सड़क यात्रा की सुविधा प्रदान करता है। बुधवार को इसने अपनी सेवा के 50 वर्ष पूरे कर लिए।

संग्रहालय का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया, जिनके पास परिवहन विभाग का प्रभार भी है।

एचआरटीसी ने इस वर्ष सितंबर में अपने ‘मोबिलिटी कार्ड’ की शुरुआत की। इसके साथ ही इसने यूपीआई, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से नकद रहित भुगतान विकल्प प्रदान करने वाले देश के पहले सार्जवनिक निगम बनने का गौरव प्राप्त किया।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, “यह एचआरटीसी के लिए गौरव का क्षण है, जो आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है।”

उन्होंने कहा कि रजत जयंती समारोह 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments