scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशआरजी कर मामला: सीबीआई ने संदीप घोष एवं निलंबित पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

आरजी कर मामला: सीबीआई ने संदीप घोष एवं निलंबित पुलिस अधिकारी से पूछताछ की

Text Size:

कोलकाता, एक अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और निलंबित पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल से यहां एक सुधार गृह में पूछताछ की। एक अधकारी ने यह जानकारी दी है।

यह पूछताछ आरजी कर अस्पताल में एक कनिष्ठ चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार एवं हत्या मामले की जांच के सिलसिले में की गई।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने घोष और मंडल से प्रेसिडेंसी सुधार गृह में पूछताछ की। दोनों को वहीं रखा गया है।

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि उनसे पहले अलग-अलग और फिर एक साथ सवाल पूछे गए।

उन्होंने बताया, ‘‘महिला चिकित्सक की हत्या मामले में हमारे अधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की। हमने उनके बयान दर्ज कर लिये हैं। पूछताछ मंगलवार देर रात तक जारी रही।’’

कोलकाता की एक अदालत ने सोमवार को मामले के सिलसिले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्राचार्य और निलंबित पुलिस अधिकारी की न्यायिक हिरासत चार अक्टूबर तक बढ़ा दी।

भाषा सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments