नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 23,523 इकाई हो गई।
कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर, 2023 में डीलरों को 20,022 इकाइयां भेजी थीं।
किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने बयान में कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी और ओणम के त्योहारी सत्र के दौरान ग्राहकों से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया के चलते हमारी बिक्री बेहतरीन रही।”
उन्होंने कहा कि कंपनी ने टचपॉइंट के विस्तार को भी प्राथमिकता दी है, ताकि देशभर में सभी ग्राहकों को परिवहन समाधान मिल सकें।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.