scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशदिल्ली को ‘गड्ढा मुक्त’ बनाने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्रियों ने किया सड़कों का निरीक्षण

दिल्ली को ‘गड्ढा मुक्त’ बनाने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्रियों ने किया सड़कों का निरीक्षण

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कैबिनेट मंत्रियों ने अक्टूबर के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए मंगलवार को विभिन्न हिस्सों में क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया और खस्ताहाल सड़कों को चिन्हित किया।

आतिशी ने सराय काले खां इलाके में सड़कों का निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों को रोकने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘‘साजिश’’ विफल हो गई है।

आतिशी ने कहा, ‘‘केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली कैबिनेट और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों का निरीक्षण कर उन्हें गड्ढा मुक्त बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी क्रम में मैंने आज अधिकारियों के साथ सराय काले खां, निजामुद्दीन, नेहरू विहार फ्लाईओवर, मूलचंद अंडरपास, रिंग रोड पर अगस्त क्रांति मार्ग का निरीक्षण किया।’’

मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सी आर पार्क तथा अलकनंदा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए।

मंत्री गोपाल राय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोपालपुरी क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया।

राय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज हम उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लोनी रोड का निरीक्षण कर रहे हैं। यहां दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सड़क की हालत बहुत खराब है, इसमें कई गड्ढे हैं..।’’

मंत्री इमरान हुसैन ने कोरिया ब्रिज क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उनकी मरम्मत के निर्देश दिए।

आतिशी और उनके मंत्रियों ने सोमवार को भी क्षतिग्रस्त सड़कों को चिन्हित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया था।

आतिशी ने रविवार को शहर में सड़कों की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की और कहा था कि सभी मंत्री एक सप्ताह तक निर्धारित क्षेत्रों में सड़कों का निरीक्षण करेंगे ताकि मरम्मत की जरूरत वाली सड़कों को चिन्हित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा और अक्टूबर के अंत तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments