scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये मंजूर किए

गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़क विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये मंजूर किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 11,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सोमवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, यह धनराशि चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास में मदद करेगी और राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी।

गडकरी ने नयी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की।

बयान के अनुसार, बैठक के दौरान, गडकरी ने परियोजना में देरी से संबंधित बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने वन विभाग को मंजूरी में तेजी लाने और किसी भी लंबित मुद्दे को सुलझाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का भी आग्रह किया।

बैठक में जिन चार मुख्य परियोजनाओं पर चर्चा की गई, वे हैं उरगा-कटघोरा बाईपास (एनएच-149बी), बसना से सारंगढ़ (मानिकपुर) फीडर रूट, सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट और रायपुर-लखनदौन आर्थिक गलियारा।

इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है।

बयान में आगे कहा गया कि एनएचएआई के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम सड़क और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव सड़क को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments