scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशतमिलनाडु में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

तमिलनाडु में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

Text Size:

तिरुपुर, 30 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरुपुर में अवैध रूप से रह रहे और छोटी बुनाई करने वाली इकाइयों में काम करने वाले तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गश्त ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस टीम ने रविवार को पुराने बस टर्मिनल क्षेत्र में तीन लोगों से उनकी पहचान के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम उन्हें पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि वे बांग्लादेश के नारायणगंज के निवासी हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वे तिरुपुर में छोटी बुनाई इकाइयों के लिए काम कर रहे थे। उनकी पहचान मोहम्मद माणिक हुसैन, सोलेमान और मोहम्मद मतिउर रहमान के रूप में हुई।’’

इन तीन लोगों को मिलाकर 24 सितंबर से यहां गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की कुल संख्या अब 13 हो गई है। उन्हें विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय व्यक्ति ने बांग्लादेशी नागरिकों को आधार जैसे दस्तावेज हासिल करने में मदद की। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments