scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशमप्र: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन होंगे मुख्य सचिव

मप्र: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन होंगे मुख्य सचिव

Text Size:

भोपाल, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग जैन को सोमवार को मध्यप्रदेश का मुख्य सचिव नामित किया गया।

वह 1988 बैच के अधिकारी वीरा राणा का स्थान लेंगे। राणा का कार्यकाल दो बार छह-छह महीने के लिए बढ़ाया गया था।

जैन मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे। राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट के अनुसार वह अगले साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी जैन वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं।

जैन अपनी सेवा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के साथ-साथ भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई महत्वपूर्ण जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बार सचिव की भूमिका भी निभाई थी।

कमल नाथ जब 2019 में मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें राज्य के वित्त विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

जैन दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक भारतीय निर्यात-आयात बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत रहे।

उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और अमेरिका के मैक्सवेल इंस्टीट्यूट से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर किया है।

भाषा दिमो धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments