scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशपंजाब भाजपा की बैठक में नहीं शामिल हुए जाखड़, रूपाणी ने कहा- निजी काम से दिल्ली में हैं

पंजाब भाजपा की बैठक में नहीं शामिल हुए जाखड़, रूपाणी ने कहा- निजी काम से दिल्ली में हैं

Text Size:

चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ सोमवार को यहां राज्य इकाई की बैठक में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी ने स्पष्ट किया कि वह किसी निजी काम से दिल्ली गए हैं।

हालांकि, जाखड़ से संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन रूपाणी ने दावा किया कि उन्होंने पंजाब भाजपा प्रमुख के पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

सत्तर वर्षीय जाखड़ पिछले कई दिनों से पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों से अनुपस्थित रहे हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था।

पंजाब भाजपा ने पिछले सप्ताह उन मीडिया खबरों को खारिज कर दिया था, जिनमें जाखड़ के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही गई थी। पार्टी ने इसे ‘पूरी तरह निराधार’ बताया गया था।

सोमवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके रूपाणी ने कहा कि जाखड़ किसी निजी काम से दिल्ली गए हैं।

जाखड़ के इस्तीफे को अफवाह करार देते हुये रूपाणी ने कहा, ‘‘जाखड़ जी ने इस्तीफा नहीं दिया है। वह प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और हम उनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं।’’

रूपाणी ने कहा कि सदस्यता अभियान पर कार्यशाला में जाखड़ मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या जाखड़ पार्टी से नाराज हैं, रूपाणी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि जाखड़ कब लौटेंगे, भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वे तीन-चार दिन बाद आएंगे।’’

जाखड़ को जुलाई 2023 में पंजाब भाजपा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा की जगह राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।

पंजाब कांग्रेस के विधानसभा चुनाव हार जाने के तीन महीने बाद जाखड़ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे ।

इस बीच, रूपाणी के नेतृत्व में पंजाब भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक में आगामी पंचायत चुनाव समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर पार्टी नेता फतेह जंग बाजवा, राकेश राठौड़, जगमोहन सिंह राजू, दयाल सिंह सोढ़ी, जय इंदर कौर एवं अन्य नेता मौजूद थे।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments