scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअमेरिकी मिशन ने 2.5 लाख अतिरिक्त वीजा अपॉइंटमेंट जारी किये

अमेरिकी मिशन ने 2.5 लाख अतिरिक्त वीजा अपॉइंटमेंट जारी किये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारत में अमेरिकी मिशन ने पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित भारतीय यात्रियों के लिए अतिरिक्त 250,000 वीजा अपॉइंटमेंट जारी किये हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में जारी नये वीजा अपॉइंटमेंट भारतीय आवेदकों को समय पर साक्षात्कार देने में मदद करेंगे, जिससे यात्रा में सुविधा होगी, जो लोगों के बीच आपसी संबंधों की रीढ़ है और अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूती प्रदान करता है।

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीजा प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने उस वादे को पूरा किया है। दूतावास और चार वाणिज्य दूतावासों में हमारी कांसुलर टीम यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करती हैं कि हम बढ़ती मांग को पूरा करें।’’

वर्ष 2024 में 12 लाख से अधिक भारतीय अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं, जो 2023 की इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि है।

अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारत में अमेरिकी मिशन ने लगातार दूसरे वर्ष 10 लाख गैर-प्रवासी वीजा आवेदनों को पार कर लिया है। इस गर्मी में हमारे छात्र वीजा सत्र के दौरान, हमने रिकॉर्ड संख्या में प्रक्रिया जारी रखी और पहली बार के सभी छात्र आवेदक भारत में हमारे पांच वाणिज्य दूतावास अनुभागों में से एक में अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में सफल रहे।’’

उसने कहा, ‘‘अब हम परिवारों को एकसाथ लाने, व्यवसायों को जोड़ने और पर्यटन को सुविधाजनक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कम से कम 60 लाख भारतीयों के पास पहले से ही अमेरिका की यात्रा के लिए गैर-प्रवासी वीजा है और प्रत्येक दिन, मिशन हजारों और जारी करता है।’’

इस साल की शुरुआत में भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, 2023 में, अमेरिका ने भारतीयों को 1.4 लाख से अधिक छात्र वीजा जारी किए, जो दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक है और लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड भी बना।

भाषा

अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments