scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशतिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर से तीन मादा लंगूर भागीं

तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर से तीन मादा लंगूर भागीं

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 सितंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम चिड़ियाघर से तीन मादा लंगूर भाग गईं। भूरे रंग के लंगूर की इस प्रजाति को ‘हनुमान लंगूर’ भी कहा जाता है।

अधिकारियों के अनुसार, लंगूर संग्रहालय परिसर से बाहर नहीं निकले हैं, जहां चिड़ियाघर स्थित है और वर्तमान में चिड़ियाघर की निगरानी करने वाले क्षेत्र में कड़ी नजर रख रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम संग्रहालय और चिड़ियाघर की निदेशक मंजुला देवी ने कहा कि रविवार रात भारी बारिश के कारण खुले बाड़े के अंदर एक बांस का टेढ़ा होकर खंभा झुक गया, जिससे लंगूर बाहर निकल आए।

मंजुला देवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने बाड़े के पास दो पेड़ों पर तीनों लंगूरों को देखा है। दो लंगूर एक पेड़ के ऊपर बैठे हैं, जबकि तीसरा पास के दूसरे पेड़ पर है। वे अब भी बाड़े के अंदर मौजूद नर लंगूरों के साथ संपर्क में हैं और उनसे संवाद कर रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर की निगरानी करने वाले उन पर कड़ी नजर रख रहे हैं और फलों का उपयोग करके लंगूरों को वापस बुला रहे हैं।

चिड़ियाघर सोमवार को आगंतुकों के लिए बंद रहता है, इसलिए कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है और अधिकारियों को उम्मीद है कि दिन के अंत तक लंगूर वापस अपने बाड़े में चले जाएंगे।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments