scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी को लेकर खरगे की टिप्पणी अत्यंत खराब और अपमानजनक है: भाजपा

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर खरगे की टिप्पणी अत्यंत खराब और अपमानजनक है: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को सोमवार को ‘अत्यंत खराब और अपमानजनक’ करार दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी कांग्रेस अध्यक्ष की कृपा से नहीं, बल्कि जनादेश से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक खरगे जी के स्वास्थ्य का सवाल है, तो मोदी जी, मैं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हों और स्वस्थ जीवन जिएं। वह अनेक वर्षों तक जीवित रहें। वह 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होता देखने के लिए जीवित रहें।’’

जम्मू-कश्मीर के जसरोटा में रविवार को आयोजित एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत खराब हो गई, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने अपना भाषण जारी रखा और सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले वह मरेंगे नहीं।

खरगे ने कांपती आवाज में कहा, ‘‘जब हमारी सरकार आएगी तो हम आतंकवाद को खत्म कर देंगे।’’ इसके बाद वह कुछ देर के लिए रुके, जिसके बाद मंच पर मौजूद उनके सहयोगी और अन्य लोग उनके पास आए और उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद की।

रैली स्थल पर चिकित्सा सहायता मिलने के बाद खरगे ने कहा, “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। कुछ भी हो, हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं। मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा।”

शाह ने खरगे की इस टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने अपने भाषण में कल ‘अत्यंत खराब और अपमानजनक व्यवहार’ किया।

शाह ने लिखा, ‘‘कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए उन्होंने अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को अनावश्यक रूप से घसीटा और कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को हटाने से पहले नहीं मरेंगे।’’

उन्होंने कहा कि खरगे की टिप्पणी से पता चलता है कि कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है तथा वे लगातार उन्हीं के बारे में सोचते रहते हैं।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व मोदी के प्रति अपनी नफरत का प्रदर्शन करने का कोई मौका नहीं गंवाता है।

सीतारमण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बिल्कुल सही कहा गृह मंत्री अमित शाह जी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी नफरत दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाता है। खरगे जी का यह भाषण ऐसा ही एक उदाहरण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करने में शामिल होते हैं। हम चाहते हैं कि वह 2047 तक विकसित भारत देखने के लिए जीवित रहें।’’

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने खरगे की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि मोदी देश के लोगों के आशीर्वाद से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपकी कृपा से मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं? वह प्रधानमंत्री इसलिए बने हैं क्योंकि देश के लोगों ने उनकी सरकार को लगातार तीसरी बार स्पष्ट जनादेश दिया है।’’

हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की और कहा, ‘‘हम प्रार्थना करते हैं कि खरगे साहब 100 साल तक जीवित रहें और प्रधानमंत्री मोदी उनके 100वें जन्मदिन पर उन्हें गुलदस्ता भेजें।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments